बागपत, जनवरी 6 -- बागपत। सिसाना गांव में किराए के कमरे में शराब पीकर हंगामा करने और विरोध करने पर महिला व उसके ससुर से मारपीट कर धमकी देने के मामले में चारों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कराया गया है। पुलिस ने मंगलवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव निवासी महिला ने बताया था कि उनके घर के एक कमरे में चार पुलिसकर्मी किराए पर रहते हैं। आरोप है कि पुलिसकर्मी दिनभर शराब पीकर गंदगी फैलाते और हंगामा करते हैं। समझाने के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी आदतों से बाज नहीं आए। कमरे का किराया मांगने पर शराब के नशे में उसके साथ अभद्रता की। रविवार को ससुर ने कमरा खाली करने के लिए बोला, तो पुलिसकर्मियों ने मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। ससुर को गाली-गलौज करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इस संबंध में पुलिस से ...