बागेश्वर, जुलाई 13 -- मां भगवती मंदिर ऐठाण में ग्रामीणों की बैठक आयेाजित की गई। इसमें सर्वसम्मति ने निर्णय लिया गया कि मंदिर में 24 अगस्त को लगने वाली स्योपाती भव्य रूप से लगाई जाएगी। पूजा में शामिल परिवारों से मंदिर सौंदर्यीकराण के लिए एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त लिया जाएगा। मंदिर में शराब पीकर आने वालों के खिलाफ कमेटी कार्रवाई करेगी। मंदिर परिसर में रविवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पूजा हेतु एक ही बकरी की बलि दी जाएगी। पूजा के लिए प्रत्येक परिवार से 1100 रुपये जमा करेंगे। इसके अलावा दो किलो आटा एक पाव चावल भी जमा किया जाएगा। विधायक तथा नगर पंचायत से मिलने वाली निधि का कार्य धनराशि मिलने के बाद बैठक की जाएगी। इसके बाद कार्य शुरू होगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दस अगस्त को अलगी बैठक होगी। तब लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। अध्...