शामली, अगस्त 5 -- थाना क्षेत्र के गांव जसाला में शराब पीकर पड़ोसी को गाली देने के मामले में दो पक्षों के बीच मारपीट में लाठी डंडे चले और पथराव हो गया।इस दौरान महिला सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। गांव जसाला निवासी ओमवीर व लोकेन्द्र दोनों पड़ोसी हैं। बीते रविवार की रात लोकेंद्र अपने परिवार के व्यक्ति के साथ जनपद मुज्जफरनगर के कस्बा शाहपुर से अपने गांव लौटा था। बता या जा रहा है कि लोकेंद्र ने ओमवीर के पक्ष के युवक को शराब के नशे में धुत देखा था, और उसके परिजनों को मामले की शिकायत कर दी थी। इसके बाद मामले को लेकर शराब के नशे में धुत युवक द्वारा लोकेंद्र के घर ...