मैनपुरी, मई 9 -- बारात चढ़ने के दौरान शराब पीकर नाच रहे बारातियों एवं घरातियों में जमकर मारपीट हो गई। ईंट-पत्थर चलने से दोनों पक्षों के दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद सादगी से विवाह की रस्में अदा की गई। दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया है। ग्राम अरम सराय निवासी राजवीर की पुत्री की बारात गुरुवार की रात टूंडला फिरोजाबाद के नगला कुम्हारन से आई थी। बारात की अगवानी और नाश्ता के बाद देर रात बारात चढ़ने लगी। इसी दौरान नाचने को लेकर शराब पीकर आए कुछ बारातियों ने हुड़दंग करना शुरु कर दिया। हुड़दंग को लेकर बारातियों व घरातियों में झगड़ा शुरू हो गया। मारपीट के दौरान ईंट-पत्थर चले, जिससे बारात पक्ष के एसपी सिंह निवासी नगला कुम्हारन, सुधीर दुबे निवासी अर...