बक्सर, फरवरी 3 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराब पीकर थाने में पुलिस से उलझना एक युवक को महंगा गुजरा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टाउन थाना पुलिस के मुताबिक बीते रविवार की देर रात एक युवक हाजत में बंद अभियुक्त को कुछ देने पहुंचा। उसके हाथ में पॉलिथिन था। ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने जब उससे पूछताछ की तो वह ऊंची आवाज में बोलने लगा। इस बीच उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आई। पुलिस अफसर ने ब्रेथ एनालाइजर लगाकर जांच करनी चाही तो वह अभद्र व्यवहार करने लगा। कोर्ट व मानवाधिकार में मुकदमे की धमकी देने लगा। देखते ही देखते वह अपना सिर सिरिस्ता के ग्रिल पर पटकने लगा। किसी तरह उसे पकड़ा गया और ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां भी उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। ...