चमोली, जुलाई 11 -- ऑपरेशन लगाम के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कर्णप्रयाग पुलिस ने कार्रवाई की है। गुरुवार रात्रि को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक को जांच के लिए रोका। वाहन की जांच करने पर 28 वर्षीय चालक नीरज सिंह व उसका साथी 38 वर्षीय अजय खंडूड़ी, निवासीगण ग्राम भलसों, पोस्ट आदिबदरी नशे की हालत में पाए गए। शराब के नशे में वाहन चलाकर दूसरों की जान जोखिम में डालने के अपराध में पुलिस टीम ने चालक को मौके से गिरफ्तार कर दोनों व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों के शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रक को सीज कर दिया। पुलिस द्वारा चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेज...