मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- मुजफ्फरपुर। गणतंत्र दिवस पर शराब पीकर झंडा फहराने वाले मीनापुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी के हेडमास्टर संजय कुमार को विभाग ने सोमवार को निलंबित कर दिया। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने डीईओ को जांच का भी निर्देश दिया है। डीईओ को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि हेडमास्टर के शराब पीकर झंडोत्तोलन करने का वीडियो वायरल है। हेडमास्टर ने पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं होने और स्कूल में एमडीएम योजना की आपूर्ति नहीं होने की भी बात कही है। इसलिए वायरल वीडियो की जांच कर हेडमास्टर पर कानून के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई की जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...