हापुड़, नवम्बर 14 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर निवासी एक शराबी व्यक्ति ने घर में घुसकर अपनी मां और छोटे भाई की पत्नी को पहले तो गाली-गलौच की और बाद में विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित महिला ने अपने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में काजल रावत ने बताया कि उसकी शादी गांव रघुनाथपुर निवासी विपिन चौहान से हुई है। उसके पति फरीदाबाद में नौकरी करते हैं। उसके जेठ तरुण चौहान आए दिन घर में शराब पीकर उसकी सास बबीता और उसके साथ गाली-गलौच करता रहता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। बीती 12 नवंबर को एक बार फिर से उसका जेठ शराब के नशे में चूर होकर घर में घुस आया। घर में...