बोकारो, दिसम्बर 16 -- चंदन कियारी। प्रतिनिधि चंदनकियारी बाईपास रोड में शहीद चौक के समीप सोमवार को एक मोटरसाइकिल चालक को स्कूल वैन ने टक्कर मार कर तेज रफ्तार से भाग रहा स्कूल वेन बिजली पोल में टकराते हुए चाय गुमठी को क्षतिग्रस्त किया। सुबह स्कूल के बच्चों को लेने चंदनकियारी जा रहा था तभी ईएसएल कर्मी को धक्का मारकर भाग रहा था। तभी दूसरी घटना घटी है। संयोग ही कहा जा रहा है कि घटना के समय स्कूल वैन में बच्चे नही थे जिससे बड़ी घटना टल गई। चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार के अनुसार वेन चालक नशे में था। खबर लिखे जाने तक किसी ने भी लिखित मामला दर्ज नही कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...