मुरादाबाद, सितम्बर 22 -- थाना मझोला के गांव सिकंदरपुर निवासी ऊषा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर हंगामा करता है। रविवार रात 9:30 बजे भी पति विक्रम शराब पीकर घर आया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर आरोपी ने पीड़ित को बुरी तरह पीट दिया। एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति विक्रम के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...