हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। एक युवक को शराब पीकर पत्नी को गाली-गलौज देना भारी पड़ गया। पहले तो पत्नी ने उसे पीटा और फिर पुलिस को बुला लिया। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई। मलूरूप से मथुरा निवासी एक व्यक्ति कई सालों से कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ले में अपनी ससुराल में रह रहा है। सोमवार की देररात को युवक शराब पीकर घर पर पहुंचा और पत्नी के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस बात से गुस्साई पत्नी ने पति के साथ जमकर मारपीट की। इस बात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच। पुलिस ने पति का शांतिभंग में चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...