सुपौल, जुलाई 14 -- सरायगढ़, निज संवाददाता भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को सरायगढ़ पंचायत के वार्ड 15 से शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि सरायगढ़ के गांव के सिंहेश्वर मुखिया शराब के नशे में हंगामा मचा रहा था। पुलिस ने सिंघेश्वर मुखिया को उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कराने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत अप्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत सुपौल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...