लखीमपुरखीरी, जून 16 -- कोतवाली की झंडी पुलिस चौकी के तहत निषादनगर गांव की रिया पत्नी गौतम ने बताया कि गांव के ही गोबरी, उसका भाई कैलाश और लड़के नरेश आदि पड़ोस में बिकने वाली कच्ची शराब पीकर उसके घर के दरवाजे पर आ गए। रिया और उसकी जेठानी ने उनको वहां अपशब्द बोलने से मना किया तो उन्होंने घर के अंदर तक दौड़ाकर रिया, उसकी जेठानी सिताबी, बूढ़ी सास को पीटा तथा दो साल की बेटी को पटक दिया। सूचना पाकर पहुंचे उसके पति गौतम को भी बुरी तरह पीटा। उसने कोतवाल, झंडी चौकी इंचार्ज सहित एसपी को शिकायत भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...