लखनऊ, नवम्बर 14 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपनी पड़ोसन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि पड़ोसन के कारण उसके पति ने आत्महत्या कर ली। पड़ोसन ने उसकी जिंदगी को बर्बाद करके रख दिया है। आरोप है कि पड़ोसन उसके पति के पीछे पड़ी थी, वह पति को शराब पिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती थी। मना करने पर पड़ोसन पति को प्रताड़ित करती थी। उसने पति के कई अश्लील वीडियो बनाए थे। इसके बाद से ही पड़ोसन पति को ब्लैकमेल कर रही थी। मामला पारा थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक ऑटो चालक शिवम निगम ने आत्महत्या कर ली है। शिवम आश्रम कॉलोनी में रहता था। शिवम की आत्महत्या के बाद उसकी पत्नी नेहा ने अपनी पड़ोसन सोनिया पर कई गंभीर आरोप लगाए। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में नेहा निगम ने बताया कि सोनिया उसक...