हापुड़, दिसम्बर 21 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पसवाड़ा में दबंगई और अमानवीय कृत्य का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही ठेकेदार ने जबरन शराब पिलाकर एक मजदूर से कोल्हू पर काम कराया। काम करने में असमर्थ होने पर आरोपियों ने उसे उबलते गुड़ की कढ़ाई में धक्का दे दिया, जिससे वह झुलस गया। परिजन द्वारा उसको दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में मजदूर जिदंगी मौत से जूझ रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी किरन ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पति सुरजपाल मजदूरी करते थे। उसके पति से जबरन कोल्हू पर गुड़ बनाने का काम कराया जाता था। 17 दिसंबर की सुबह जब सुरजपाल ने कमजोरी का हवाला देते हुए घर जाने की बात कही तो आरोपियों ने उसे शराब पिला दी और बकाया पैसे का दबाव बनाते हुए जा...