बागपत, जून 24 -- कर्म अलीपुर गढ़ी निवासी पिंकू पुत्र कृष्णपाल को गांव के ही दो युवकों पर घर से बुलाकर नलकूप पर ले जाने और शराब पिलाकर नलकूप की होद में डुबाकर मारने के प्रयास का आरोप लगाया गया है। पिंकू ने बताया की वह अपने घर पर काम कर रहा था। गांव का ही कल्लू व भूषण उसके घर आए और उसे एक नलकूप पर ले गए। वहां दोनो ने पिंकू को शराब पिलाई और मारपीट की। नशे की हालत में दोनो ने नलकूप की होद में डुबाकर मारने का प्रयास किया। दोनो से बचकर घर पहुंचे पिंकू ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। दोनो युवक उसके पीछे घर पहुंचे और उसके पिता को गली गालोच ओर जाति सूचक शब्द कहे। शिकायत करने पर भुगत लेने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...