संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। शराब पिलाकर धोखाधड़ी करके जमीन बैनामा कराने के आरोप में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। झीनखाल बंजरिया की रहने वाली सीमा का आरोप है कि उसके पति सुनील कुमार शराबी किस्म के व्यक्ति हैं। हरिकेश यादव निवासी बरईपार व पवन मिश्रा बंजरिया ने मिलकर उसके पति को शराब पिलाकर गाटा संख्या 509,510,527 में कुल 3 बिस्वा पक्के धोखे से रजिस्ट्री बैनामा हरिकेश यादव के नाम से करा दिए। पवन मिश्रा जमीन का दलाल है। रजिस्ट्री बैनामा कराते समय फर्जी चेक देकर जमीन का बैनामा करा लिया। बैनामा होने के बाद दोनों लोग मिलकर उक्त फर्जी चेक को वापस ले लिए। दोनों लोग मिलकर उसके पति से बिना उसकी जानकारी के 2 लाख रुपये बताकर 3 बिस्वा रजिस्ट्री बैनामा करा लिए। उसको कुछ दिन बाद पता चला कि धोखे से उ...