कोडरमा, नवम्बर 17 -- झारखंड में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं। ताजा मामला कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यवसायी के बंद घर पर चोरों की नजर पड़ी और उन्होंने लाखों के जेवर और पैसे चोरी कर लिए। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि तिलैया थन क्षेत्र में अक्सर चोरी की वारदातें हो रही हैं। परिवार के लोग शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक परिवारिक समारोह में शामिल होने डोमचांच गए थे। घटना के अनुसार, रविवार शाम को पीड़ित परिवार घर बंद कर डोमचांच गया था। अनिल साव और उनके परिवार को सोमवार तक लौटना था, लेकिन रात में ही चोरों ने सूने घर में हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी के अनुसार, करीब तीन लाख रुपये नगद, 30 लाख से अधिक के जेवरात और कीमती सामान घर से गायब हैं। पड़ोसियों ने सोमवार की सुबह घर का ताला टूटा देखा, तब जाकर अनिल साव को ...