मेरठ, अगस्त 6 -- शताब्दीनगर में मंगलवार दोपहर शराब एक खाली प्लॉट में बैठकर चार युवक शराब पार्टी कर रहे थे। उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई। एक युवक ने धारदार हथियार से दूसरे युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शताब्दीनगर सेक्टर एक निवासी अजीत परतापुर में एक कंपनी में सफाई कर्मचारी है। मंगलवार दोपहर अजीत तीन दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। किसी बात को लेकर दूसरे युवक से कहासुनी हो गई। आरोपी ने धारदार हथियार से अजीत के सिर पर हमला कर दिया। अजीत को लहूलुहान देख सभी युवक मौके से फरार हो गए। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...