गाजियाबाद, अगस्त 23 -- गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र में 10 अगस्त को सेनेट्रीकर्मी राकेश की हत्या रिश्ते के भतीजे ने की थी। पुलिस ने शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि शराब पार्टी में गाली देने से नाराज होकर उसने घटना को अंजाम दिया था।पुलिस ने खोला हत्या का राज एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मूलरूप से ग्राम संभावा पुरे इंदई थाना गौरीगंज जनपद अमेठी निवासी राकेश दिल्लीगेट स्थित देवी मंदिर में बने कमरों में से एक में किराए पर रहता था। राकेश डीलक्स हार्डवेयर दुकान पर काम करता था। जबकि रिश्ते में भतीजा लगने वाला उसके ही गांव का ही आरोपी उमेश उर्फ अर्जुन भी कुछ दूरी पर किराए पर रहता है। अर्जुन भी बिजली के केबिल विक्रेता की शॉप पर काम करता है। एसीपी ने बताया कि 10 अगस्त को राकेश का ...