बिहारशरीफ, जून 20 -- शराब पार्टी मनाते गुरु जी धराये, 4 पियक्कड़ भी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। महुली थाने की पुलिस ने शराब पार्टी मनाते एक गुरुजी को धर दबोचा है। पकड़े गए गुरु जी जोधी कुमार सोहदी मिडिल स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इनके साथ चार पियक्कड़ों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उत्पाद विभाग ने ककड़ार गांव के समीप वाहन चेकिंग में एक बाइक की डिक्की से 25 लीटर चुलाई शराब बरामद की है। इसके साथ ही धंधेबाज जमुई जिला के डिहरी गांव के विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है। जबकि, जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान में कुल 22 फरारियों को पकड़ा गया है। पिछले 24 घंटे में 23 लोगो ने कोर्ट में आत्म समर्पण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...