कानपुर, अप्रैल 26 -- यूपी के कानपुर में हरबंश मोहाल के होटल में शराब पार्टी के बाद दो युवकों में मारपीट हो गई। तीसरे साथी ने होटल के कर्मचारियों संग बीच-बचाव का प्रयास किया तभी एक छात्र होटल के कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया। हैलट में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों ने उसके दोनों साथियों पर फेंककर हत्या का आरोप लगाया। दोपहर तक घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई। खाड़ेपुर निवासी प्राइवेट कर्मी नरेंद्र गौतम का बड़ा बेटा शिवा बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। भाई अवनीश ने बताया कि छह महीने पहले शिवा का इलाके में रहने वाले सौरभ से विवाद हो गया था। सौरभ रंजिश मानने लगा था। आरोप है कि 24 अप्रैल को भाई अनुराग और सौरभ के साथ हरबंश मोहाल स्थित द ड्रीम इन होटल में रुका था। कमरे में दोनों ने शिवा के साथ मारपीट की और...