मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाने की पुलिस ने यादव नगर इलाके के एक मकान में छापेमारी कर पांच छात्रों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसकी पहचान यादव नगर के अमित कुमार, आदित्य राज, अनुराग कुमार, शिवहर के श्यामपुर भटहा थाने के लालगढ़ के युवराज सिंह व वैशाली गोरौल के शिवम कुमार के रूप में हुई है। सभी कमरे पर शराब पार्टी के बाद जश्न मना रहे थे। इधर, पुलिस ने पताही से दिलिप साह, जगन्नाथ पताही से सुनील ठाकुर व भगवानपुर गोलंबर से करजा थाना के मखन सलीमपुर के सोहैल सिंह व पताही रूप के मासूम कुमार को पकड़ा है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...