उरई, दिसम्बर 17 -- उरई। शहर के चुर्खी बाईपास के बीच में मरघट के सामने मंगलवार रात शराब पार्टी कर रहे दोस्तों में झगड़ा हो गया जिसमें तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की ईंट से सिर कूच हत्या कर दी। घटना को लेकर मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों हत्यारोपी दोस्तों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली। दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या में प्रयुक्त हुई खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली गई है। शहर के मुहल्ला बघौरा निवासी 32 वर्षीय महेंद्र जाटव उर्फ बाबा पुत्र भोगीलाल जाटव को मंगलवार रात तीन दोस्त अल्ताफ, राजा व जीशान के शराब पार्टी करने के लिए रात दस बजे घर से ले गए थे। इसके बाद मुहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें 11 बजे के आसपास चुर्खी बाईपास के बीच में मरघट के सामने मैदान में शराब पार्टी करते देखा था। रात करीब 12 बजे तीनों शराब के...