छपरा, अगस्त 11 -- जांच में सहायक महाप्रबंधक समेत चार लोगों में शराब पीने की पुष्टि नहीं शराब की बोतलें व शराब पकड़े जाने के आरोप में सभी हुए गिरफ्तार छपरा, हमारे संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास गार्ड के लिए बने रूम में रविवार की देर रात शराब पार्टी करते एफसीआई गोदाम के सहायक महाप्रबंधक समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनलाइजर से जांच के क्रम में सिर्फ एक व्यक्ति विवेक प्रसाद के शराब पीने की पुष्टि हुई है जबकि सहायक महाप्रबंधक समेत चार लोगों में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने शराब की बोतलें व शराब पकड़े जाने के आरोप में सभी को गिरफ्तार किया है। थाने में दर्ज कराई गयी एफआईआर में इस बात का उल्लेख किया गया है कि पुलिस को बाजार समिति के पास एक कमरे में शराब पार्टी किये जाने की सूचना मिली। इसक...