इंदौर, जनवरी 9 -- शराब और रफ्तार का खतरनाक मिलान एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। अलसुबह का सन्नाटा एक भयानक धमाके से टूट गया। इंदौर के तेजाजी नगर पुल के उतार पर तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्राले में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और अंदर सवार पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी और दो युवकों की मौत हो गई। एक युवती गंभीर घायल हो गई। कार के भीतर शराब की बोतलें और डिस्पोजल गिलास थे। कहा जा रहा है कि चारों कहीं से पार्टी करके आ रहे थे और हादसा नशे में लापरवाही का अंजाम था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार अलसुबह करीब 5.15 बजे तेजाजी नगर पुल के उतार पर सड़क हादसे की सूचना मिली। डीसीपी जोन-1 कृष्णलाल चंदानी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीआई देवेंद्र मरकाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि नेक्सन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्...