नई दिल्ली, फरवरी 26 -- दिल्ली विधानसभा में शराब नीति को लेकर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की उस रिपोर्ट को मंगलवार को पेश किया गया, जिसका इंतजार कई महीनों से किया जा रहा था। इस रिपोर्ट में 2021-22 की नई शराब नीति का विस्तार से ऑडिट किया गया है, जिसमें घोटाले का आरोप आम आदमी पार्टी और इसके वरिष्ठ नेताओं पर है। कथित घोटाले की जांच सीबीआई और ईडी की ओर से की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े नेता जेल जा चुके हैं और इस समय जमानत पर बाहर हैं। 166 पन्नों की सीएजी रिपोर्ट में पेज नंबर 77 से नई शराब नीति का ब्योरा दिया गया है। भाजपा सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से सदन के पटल पर रखे गए सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि अलग-अलग कारणों से इस नीति के दौरान सरकारी खजाने को 2000.68 करोड़...