भागलपुर, अक्टूबर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आगामी चुनाव को देखते हुए नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक और माफिया को सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई तेज हो गई है। जिला ही नहीं पुलिस मुख्यालय की भी सक्रियता काफी बढ़ी है। एक तरफ जहां शराब तस्करी पर रोक को कड़ाई की जा रही है वहीं ब्राउन शुगर जैसे अन्य नशीले पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर जिले में सक्रिय कई ब्राउन शुगर तस्करों के नाम भेजे हैं। शहरी क्षेत्र की बात की जाए तो इशाकचक, तातारपुर, औद्योगिक प्रक्षेत्र, जोगसर, नाथनगर, बरारी, मोजाहिदपुर, बबरगंज और तिलकामांझी थाना क्षेत्रों में ब्राउन शुगर की तस्करी होती रही है और इन थाना क्षेत्रों से कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। शराब के मुकाबले ब्राउन शुगर की तस्करी है आसान चुनाव को ...