फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- फर्रुखाबाद। विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र शैलेंद्र सचान ने हमला कर मारपीट करने के मामले में दो महिलाओंं समेत चार लोगों को सजा सुनायी है। साथ ही साथ जुर्माना भी लगाया गया है। अदालत में परिवाद दायर किया गया था इसके आधार पर मुकदमा चला। मऊदरवाजा थाने के हरस्िंांहपुर गांव की सुमन ने 24 सितंबर 1998 को अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसने कहा कि उससे और परिवार से इसलिए रंजिश मानते थे कि इन्हें शक था कि उनकी ओर से शराब पकड़वायी गयी है। 28 अगस्त 1998 को लाठी डंडो से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिया गया। घर में घुसकर गाली गलौज की गयी। लाठी डंडो से मारा पीटा गया। उसके साथ मारपीट की गयी और बक्से से ताला तोडकर 5 हजार रुपये निकाल लिये गये और उसे जमीन पर पटक दिया गया था। इस घटना में गांव की ही सावित्री उर्...