समस्तीपुर, दिसम्बर 31 -- उजियारपुर। उजियारपुर में शराब बनने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया। इस दौरान दल का नेतृत्व कर रहे दारोग़ा राजकुमार पासवान व चालक सहित चार सिपाही घायल हो गए। माफिया ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना को लेकर एएलटीएफ टीम के दारोगा राजकुमार पासवान ने उजियारपुर थाने में 12 लोगों पर नामजद समेत 25 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर करायी है। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र की चांदचौर पश्चिम पंचायत के मथुरापुर गांव की है। हमले में चोटिल पुलिसकर्मियों को उजियारपुर सीएचसी में भर्ती कर उपचार किया गया। घटना मंगलवार देर शाम तब हुई जब देसी शराब बनाए जाने की सूचना पर एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम के पहुंचने के वक्त शराब बनायी जा रही...