मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाने की पुलिस रविवार दोपहर इमामगंज नाला रोड में शराब बिक्री की सूचना पर पहुंची तो वहां पर सट्टे का अड्डा मिला। ताड़ी बेच रहे लोग पुलिस जीप को देखकर फरार हो गए। लेकिन, सट्टे का अड्डा संचालक पुलिस के आवभगत में लग गया। गश्ती दल के एएसआई ने छानबीन की तो वहां झोपड़ी में सट्टे का टिकट, अधकट्टी, नंबर चार्ज आदि मिला। पुलिस ने सट्टे के अड्डा के संचालक को हिरासत में ले लिया है। उससे मुख्य कारोबारी के संबंध में पूछताछ चल रही है। उसने एक ऐसे व्यक्ति का नाम बताया है, जिसे अकसर पुलिस अधिकारियों के आसपास देखा जाता है। पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए आरोपित के बयान का सत्यापन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इन दिनों शहर में बड़े पैमाने पर सट्टे का अड्डा चल रहा है। बीते साल न...