पीलीभीत, सितम्बर 29 -- बीसलपुर। बीसलपुर के गांव परानपुर में शराब की दुकान के सेल्समैन के घर पर छापेमारी करने गई आबकारी टीम के साथ महिलाओं ने अभद्रता की। सिपाही की वर्दी फाड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव परानपुर, जानपुर निवासी देशी शराब के महेंद्र उर्फ सुआलाल के द्वारा घर पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना आबकारी निरीक्षक दीपक कुमार को दी थी। सूचना पर आबकारी टीम जब मौके पर पहुंची। तो घर के अंदर चार महिलाएं थीं। बताया गया कि वे अपने आंगन में खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। उनके पास एक भगौना पड़ा था। जिसके अन्दर देखा तो देशी शराब के पौवे पड़े थे। बिक्री के कुछ पैसे भी पड़े थे। टीम ने जब शराब व रुपयों को जब्त किया। तभी महिलाए चिल्लाते हुए दरवाजा बंद करने को...