लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- पति के शराब पीकर घर में कलह मारपीट करने सहित पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद पुलिस तक पहुंचे। एसपी के निर्देशन में दोनों पक्षों की काउंसलिंग महिला थाना में की गई। काउंसलिंग के बाद छह जोड़े आपसी मतभेद भुलाकर फिर एक साथ रहने को तैयार हुए। इनकी विदाई कराई गई। प्रभारी निरीक्षक थाना श्रद्धा सिंह व उप निरीक्षक शिल्पी शुक्ला, काउंसलर कुसुम गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पैरा विधि स्वयं सेवक अल्पना वर्मा ने रविवार को 10 मामलों में पति-पत्नी की काउंसलिंग की। दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साझी गृहस्थी में निवास को लेकर आए मामलों में पति-पत्नी के बीच सुलह समझौता कराकर छह जोड़ों को विदा किया गया। इसमें एक मामला ऐसा था जिसमें पत्नी ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने का रहा। पत्नी ने कहा कि उसके चार बच्चे हैं। पति ...