नई दिल्ली, फरवरी 27 -- दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि शराब नीति को लेकर पेश की गई कैग रिपोर्ट की जांच के लिए पीएसी का गठन किया जाएगा। यह समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। उसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उस पर वे निश्चित रूप से खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे। वह अपने केंद्रीय नेतृत्व पीएम मोदी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी, उनके मंत्रिमंडल के साथी और पार्टी के सभी विधायकों का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका काम सदन को ठीक से चलाना, नियम के अनुसार चलाना, विधायकों के जो विषय आएंगे ...