औरंगाबाद, फरवरी 7 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पौथू थाना क्षेत्र में बेरी में छापेमारी करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां शराब बनाने से संबंधित उपकरण को भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार लोगों में उमाकांत यादव का पुत्र नीतीश कुमार, जीतन मिस्त्री का पुत्र विवेक कुमार, प्रहलाद यादव का पुत्र सुशील कुमार, कमलेश यादव का पुत्र सुड्डू कुमार, राजकुमार यादव का पुत्र पवन कुमार शामिल है। ये सभी लोग रफीगंज थाना क्षेत्र के बाघासोती गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने यहां से 92 लीटर महुआ देसी शराब, एक गैस सिलेंडर, एक चुलाई मशीन, एक बर्तन आदि बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरी गांव में शराब का निर्माण किया जा रहा है जिसके आलोक में छापेमारी की गई। इधर जिले भर में पुलिस ने 232 लीटर शराब बरामद करते हुए एक बाइक को भी जब्त किया है। इसके ...