मऊ, नवम्बर 23 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के कटिहारी में शराब की दुकान पर शराब लेने गए युवक से शराब मांगने और नहीं देने पर लाठी डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद अभियुक्तों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कटिहारी बुजुर्ग निवासी हिमांशु शाही ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि वह शनिवार को गांव स्थित दारु के ठेके पर शराब लेने गया हुआ था। इस दौरान उसी गांव निवासी तीन युवक आए और मुझसे शराब पीने के लिए मांगने लगे। मेरे द्वारा मना करने पर गालियां देने लगे। जब मैने इसका विरोध किया तो लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और बेहोश हो जाने पर मरा समझकर वहां से भाग निकले। पिड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्...