नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- मेरठ में एक होमगार्ड ने गजब कारस्तानी को अंजाम दिया है। हाइवे पर थाना दौराला के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन ने शराब देने से इनकार किया तो हंगामा मचा दिया। लोगों के समझाने पर कुछ देर बाद चला तो गया लेकिन देर रात जब दुकान बंद हो गई तो दोबारा आया। इस बार बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंचा था। पेट्रोल को दुकान पर छिड़कने के बाद आग लगा दी। पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। पास ही स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन और अन्य लोगों ने तत्काल आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया। दुकान संचालक ने होमगार्ड के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है। पुलिस को दी गई तहरीर में नगला ऑडर निवासी आशीष ने बताया कि थाना दौराला के सामने उसकी अंग्रेजी शराब की दुकान है। दुकान पर...