नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- किडनी हमारी बॉडी फंक्शनिंग में बहुत अहम भूमिका निभाती है। ये एक फिल्टर की तरह काम करती है, जो हमारे ब्लड से वेस्ट, टॉक्सिन और एक्स्ट्रा सॉल्ट को बाहर निकालने का काम करता है। ये बॉडी में फ्लूड रेगुलेशन, बीपी रेगुलेशन और रेड ब्लड सेल्स की प्रोडक्शन में भी मदद करती है। ऐसे में किडनी की हेल्थ का ध्यान रखना बहुत अहम हो जाता है। ज्यादातर लोगों को लगता है कि अगर वो शराब जैसी नशीली चीजें नहीं ले रहे हैं, तो किडनी को खास नुकसान नहीं होता है। जबकि एक ड्रिंक ऐसी भी है, जो आजकल काफी कंज्यूम की जा रही है, खासतौर से युवाओं के बीच और ये ड्रिंक 70% तक किडनी को खराब करने की ताकत रखती है। सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ परवेज ने इसी बारे में बताया है, आइए जानते हैं।किडनी के लिए सबसे खतरनाक है ये 1 ड्रिंक यूरोलॉजिस्ट डॉ परवेज अपने इंस्टाग्राम ...