मोतिहारी, मार्च 8 -- रक्सौल। होली पर्व को देखते उत्पाद अंचल की मद्य निषेध टीम ने गुरुवार रात को उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर सघन छापेमारी व चेकिंग अभियान चला कर दो होम डिलेवर धंधेबाज सहित आधे दर्जन नशेबाजों को गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि आज उत्पाद पुलिस इंस्पेक्टर श्री आनंद ने की। उन्होंने बताया कि सहदेवा गांव के पास दो होम डिलेवर शराब तस्कर शिवचंद्र महतो व लालबाबू प्रसाद को दस बोतल शराब के साथ साईिकल से शहर में आते गिरफ्तार किया जो ग्राहकों को शराब की आपूर्ति करने जा रहे थे।उत्पाद सूत्रों के अनुसार अंचल में अलग अलग स्थानों से आधे दर्जन नशेबाजों को उस वक्त संदिग्ध अवस्था में धरा गया। जब सभी अलग अलग रास्ते से नेपाल में शराब सेवन करके आ रहे थे। टीम ने पहली उनका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया। टेस्ट में सभ...