मधुबनी, जुलाई 14 -- मधवापुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के पिरोखर गांव में पुलिस की गाड़ी से टकराकर शराब के दो धंधेबाजों की हुई मौत कांड में मधवापुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में 25 ज्ञात और 100 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है। अपर थानाध्यक्ष निसु कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से मृतक का शव उठाने गयी पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। महिला पुलिस अधिकारी के साथ लोगों ने बदतमीजी की। इन सभी मामलों की शिकायत दर्ज करायी जाने की जानकारी उन्होंने दी। निसु कुमारी ने बताया कि सभी अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुट गयी है। पुलिस के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले एक एक व्यक्ति को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा जल्द की जाएगी। फिलहाल माहौल पीसफुल होने की जानकारी उन्होंने दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...