आरा, सितम्बर 25 -- -एक लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया आरा, संवाददाता। 23.850 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी के मामले में द्वितीय उत्पाद अनन्य विशेष न्यायाधीश घनश्याम सिंह ने बुधवार को धंधेबाजा को को पांच वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ईसाढ़ी बाजार निवासी आरोपित राजीव कुमार सिंह पर एक लाख रुपये का अर्थदण्ड लगाया। अभियोजन की ओर से उत्पाद अनन्य विशेष लोक अभियोजक जुगेश्वर प्रसाद उर्फ हीरा ने बहस की थी। उत्पाद विभाग के एपीपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चार अक्टूबर 2023 को जगदीशपुर उत्पाद थाने के तत्कालीन मद्य निषेध के सहायक सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने गुप्त सूचना पर ईसाढ़ी निवासी आरोपित राजीव कुमार सिंह के घर पर छापेमारी की थी। उसके घर की छत पर से 23.850 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की थी। शराब के साथ उक्त आरोपित को...