समस्तीपुर, अगस्त 6 -- शाहपुर पटोरी। शराब धंधेबाजों से साठगांठ के आरोप में पटोरी थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह को एसपी अरविंद प्रताप सिंह की अनुशंसा पर दरभंगा प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ़ स्वप्ना गौतम मेश्राम ने निलंबित कर दिया है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। पटोरी थानाध्यक्ष और एएलटीएफ इंचार्ज दारोगा सलाउद्दीन खान पर शराब धंधेबाजों से साठगांठ कर शराब लदे वाहन को छोड़ देने का आरोप है। मामले में दो दिन पूर्व ही एसपी ने एएलटीएफ इंचार्ज को निलंबित कर दिया था। बीते 20 जुलाई को पटोरी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर धमौन निवासी व शराब धंधेबाज युगल पासवान के पुत्र छोटेलाल पासवान और रवि पासवान के घर एएलटीएफ इंचार्ज दारोगा सलाउद्दीन खान ने छापेमारी की थी। इसका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दारोगा सलाउद्दीन खान, पुलिस बल के साथ रात के अंधेर...