जहानाबाद, अप्रैल 9 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देश पर शराब माफियाओं से जप्त 28 वाहनों को राजसात करने का आदेश जारी किया गया है। मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा 31 दिसंबर 2021 के पूर्व मद्य निषेध अंतर्गत जप्त वाहनों का सामूहिक अधिहरण कर नीलामी करने का आदेश दिया गया था। विभागीय आदेश में कहा गया था कि वाद मे निहित उपबंधों के आलोक में वाहन मालिक जुर्माना जमा कर वाहन छुड़ा सकते हैं। जुर्माने की राशि बीमाकृत मूल्य के 10 प्रतिशत से कम और 5 लाख रुपए से अधिक नहीं होगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जुर्माना जमा कर वाहन छुड़वाने के लिए सुनवाई की तिथि 7 मार्च को निर्धारित की गई। इस तिथि को नहीं आने पर अंतिम सुनवाई की तिथि 17 मार्च को रखी गई थी। लेकिन 28 वाहनों के मालिकों के द्वारा किसी प्रकार का दावा या पक...