मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान तेज करें। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। शराब जब्ती के 15 दिनों के अंदर उसका विनष्टीकरण कर दिया जाए। 90 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों को जल्द निष्पादन किया जाए। ये निर्देश शुक्रवार को मद्यनिषेध विभाग के कामकाज की कलेक्ट्रेट में समीक्षा करते हुए डीएम सुब्रत कुमार सेन ने दिए। समीक्षा के दौरान उन्हें बताया गया कि इस वर्ष मद्यनिषेध एवं उत्पारद विभाग ने 4810 छापेमारी की। इसमें 919 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 99 वाहन को जब्त किया गया और 1266 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, 59094.275 लीटर शराब जब्त की गई। वहीं, पुलिस विभाग की ओर से 5645 छापेमारी की गई। 1243 मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 242 वाहनों को जब्त व 1843 आरोपितो...