लखनऊ, अप्रैल 7 -- नए वित्तीय वर्ष में शराब दुकानों के रिहायशी कॉलोनी और मंदिर के पास आवंटन को लेकर छठे दिन रविवार को भी महिलाओं और क्षेत्रीय लोगों ने प्रदर्शन जारी रखा। सआदतगंज लकड़मंडी में घनी रिहायशी कालोनी में देशी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने ढोलक-मंजीरा बजाकर प्रदर्शन किया। लकड़मंडी में हनुमान गढ़ी के पास शराब ठेके के विरोध पर रविवार को राजेंद्र कुमार गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, कुंती देवी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने ढोकल मंजीरा बजाकर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले यह दुकान रामऔतार प्रजापति के मकान में बनी दुकान में थी। अब इसे मंदिर के पास शिफ्ट किया गया है। मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी है। ऐसे में शराब की दुकान खोले जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बीच भारतीय मजदूर जन कल...