बदायूं, सितम्बर 14 -- कस्बा में तीन दिन पहले शराब की दुकान से 31 पेटी शराब और अन्य सामान चोरी के मामले में तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं। थाना से करीब 300 मीटर की दूरी पर मोहम्मदपुर रोड पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान में बुधवार रात नकब लगाकर चोरों ने 31 पेटी शराब, एक सोलर पैनल की बैटरी, एक डिवाइस स्कैनर, नगदी सहित करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी की। गुरुवार सुबह करीब सात बजे कुछ लोग अपने खेतों की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने देखा कि शराब की दुकान में नकब लगा हुआ है। इसकी सूचना कस्बा बिनावर में तेजी से फैल गई। चोरी की सूचना मिलने पर शराब सेल्समैन और शराब मैनेजर सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और नकब की सूचना थाना बिनावर पुलिस को दी। मौके पर फोर्स के साथ आए थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने स्थल का मुआयना किया और आसपास के खेतों में तलाशी शुरू की। त...