आदित्यपुर, सितम्बर 1 -- चांडिल। चांडिल डैम रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने शराब दुकान के समक्ष धरना दिया तथा जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाएं बैनर और तख्ती लेकर शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए महिलाओं ने कहा कि शराब दुकान के कारण डैम रोड में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जिससे स्थानीय महिलाओं और बच्चों को काफी असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन शराब के नशे में उत्पात मचाने की घटनाएं भी सामने आती हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। शराब दुकान के सामने स्कूल और मंदिर है। लोग शराब पीकर बोतल सड़क पर हो फोड़ दे रहे है। शराब की वजह से महिलाएं आम उम्र में विधवा हो रही है। महिलाओं ने स्पष...