आदित्यपुर, अगस्त 31 -- चांडिल, संवाददाता। आदर्श कॉलोनी मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को उपायुक्त एवं आबकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि शराब की दुकान के पास स्कूल और मंदिर स्थित है। शाम होते ही शराब दुकान के पास अड्डेबाजी शुरू हो जाती है जिस कारण महिलाएं मंदिर में पूजा करने नहीं जा पाती है। शराब दुकान के कारण माहौल भी दूषित हो रहा है। सड़क पर शराब की बोतल टूटा गिरा पड़ा रहता है। जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीणों ने कहा कि इसके पहले भी शराब दुकान बंद कराने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था परंतु कोई करवाई नहीं हुई। समय रहते शराब दुकान का स्थानांतरण अन्यत्र नहीं किया जाता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...