धनबाद, अक्टूबर 4 -- बलियापुर। बलियापुर-गोविन्दपुर रोड स्थित मोहनपुर तालाब के पास संचालित शराब दूकान को अन्यत्र हटाने की मांग को ले ग्रामीणों ने शनिवार को जुलूस निकाला। मोहनपुर मौजा में संचालित शराब दूकान बंद करो, ग्रामीण एकता जिन्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस के शराब दूकान के पास पहूंचते ही विधायक चंद्रदेव महतो व थानाप्रभारी सत्यजीत कुमार दलबल के साथ पहूंचे। ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाइ का भरोसा दिया। भाकपा माले प्रखंड सचिव मुखिया गणेश महतो, देवाशीष पांडेय, पंसस अमित बनर्जी, प्रेम महतो, डोमनचंद्र महतो आदि मौके पर थे। रेखा देवी, उषा देवी, नरेश महतो, परेश महतो, बाबुलाल महतो, जगन्नाथ महतो, दिनेश महतो, रतन महतो आदि सहित अन्य ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बगल में शराब दूकान खुलने से आसपास का माहौल दुषित हो रहा है। युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहे...