धनबाद, जुलाई 10 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जिले की शराब दुकानों में कार्यरत सेल्समैन ने बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में बैठक कर आरोप लगाया कि कई कंपनियों ने उनका वेतन बकाया रखा है। सेल्समैन के समूह ने बकाया वेतन नहीं देने पर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। मोतीलाल गुप्ता ने बताया कि फ्रंटलाइन कंपनी के कार्यकाल में चार महीने, एटूजेड में चार महीने, मार्शल कंपनी में 10 महीने और आरके कंपनी में तीन महीने का वेतन अब भी बकाया है। ऐसे में कर्मचारियों का कुल बकाया 21 महीने तक पहुंच गया है। टेकओवर के बाद कंपनी पुराने कर्मचारियों को रखने से इनकार कर रही है। फिलहाल धनबाद जिले में करीब 450 सेल्समैन हैं। पीड़ित कर्मचारियों ने बताया कि उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि चार से पांच दिनों में बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा परंतु अभी भी भुगतान नहीं हु...